मध्य प्रदेश: सिर्फ टूरिज्म नहीं, फिल्म निर्माण के क्षेत्र में बनाई सभी के दिल में जगह
- डॉ. मयंक चतुर्वेदी
घूमने-फिरने का अपना आनन्द है। आप जब नई जगह जाते हैं तो उस स्थिति में आप उन पलों को जीते हैं, जिनके बारे में आपने कभी कल्पना भी नहीं की होती और उसके बाद जिस सुखद अहसास की अनुभूति होती है, वह पल सदैव आपकी स्मृतियों में अंकित रहता है। इसलिए हर इंसान की यह कामना होती है, वह अपने जीवन में अधिकांश स्थानों पर घूमने का आनन्द ले पाए। वैसे दुनिया भर में एक से एक बढ़कर प्राकृतिक सौंदर्य, सामाजिक व्यवस्था, पुरातत्व से जुड़े ऐतिहासिक अनूठे स्थान हैं।
भारत की बात करें तो देश भर में ऐसे अनेक स्थल हैं जहां प्राय: लोग जाते हैं, लेकिन इनके बीच मध्य प्रदेश की बात कुछ अलग है। यह सिर्फ ऐसे ही देश का दिल नहीं, बल्कि यहां की कलात्मकता से भारत धड़कता है। यह राज्य भारत के अंतरमन से रूबरू कराता है। यहां स्मारकों, मंदिरों पर नक्काशीदार शिल्पकारी, किले, महल, झरने, नदी और पर्वतमालाओं के अनोखे ...