अबतक तीन करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिलः आयकर विभाग
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए अबतक तीन करोड़ से भी ज्यादा आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें से करीब 91 फीसदी रिटर्न इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किए जा चुके हैं।
आयकर विभाग ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि आकलन वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए 18 जुलाई तक कुल 3.06 करोड़ आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं, जबकि पिछले साल 25 जुलाई तक तीन करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे। इनमें से 2.81 करोड़ रिटर्न का ई-सत्यापन किया जा चुका है, जो कुल रिटर्न का 91 फीसदी से अधिक है। इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किए जा चुके रिटर्न में से 1.50 करोड़ से भी अधिक रिटर्न प्रसंस्कृत किए जा चुके हैं।
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आमतौर पर रिटर्न जमा करने की समय-सीमा बढ़ाई जाती रही है, लेकिन इस बार आयकर विभाग ने डेडलाइन बढ़ाने...