Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: fighters

अंग्रेजों के वीरभूमि छोडऩे पर हमीरपुर में सेनानियों ने फहराया था तिंरगा

अवर्गीकृत
-अंग्रेजों के भागने के बाद पूरे गांव में जलाए गए थे दीपक हमीरपुर जिले में क्रांतिकारियों का गढ़ माने जाने वाले गांव में अंग्रेजों के भागने के बाद एतिहासिक मंदिर के सामने तिरंगा फहराकर हजारों ग्रामीणों ने जश्न मनाया था। पूरे क्षेत्र में आजादी के जश्न में घर-घर दीये जलाए गए थे। हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली गांव में बांके बिहारी जू मंदिर स्थित है। इसका इतिहास भी सैकड़ों साल पुराना है। मंदिर में पहले अवध बिहारी महंत होते थे जिनके चमत्कार को आज भी गांव के लोग याद करते है। मंदिर के पुजारी राजा भैया दीक्षित ने बताया कि जिले का यही एक मंदिर है जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अतीत को संजोए है। मंदिर की देखरेख करने वाले विमल चन्द्र गुरुदेव ने बताया कि इस मंदिर को सरकारी स्तर पर संवारने के लिए कोई मदद नहीं मिली है लेकिन स्वयं के खर्च से मंदिर को नए आयाम दिए गए है। क्षेत्रीय पुरा...