टी20 महिला क्रिकेटः भारत ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया, स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक
मुम्बई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) ने दूसरे टी20 मुकाबले (second T20 match) में सुपर ओवर (super over) में ऑस्ट्रेलिया (Australia ) को हरा दिया है। भारतीय टीम ने सुपर ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 16 रन ही बना सकी। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ) (49 गेंदों में 79 रन) और ऋचा घोष (Richa Ghosh) (13 गेंदों में नाबाद 26 रन) ने शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के एक चौके, एक छक्के और रिचा घोष के एक छक्के की मदद से एक विकेट खोकर 20 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक विकेट के नुकसान पर सिर्फ 16 रन ही बना सकी। भारत के लिए तेज गेंद...