मैग्नस कार्लसन ने फिडे विश्व कप जीता, प्रगनानंद दूसरे स्थान पर रहे
बाकू। विश्व नं. मैग्नस कार्लसन ने गुरुवार को अजरबैजान के बाकू में अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ विश्व कप का खिताब जीत लिया है। उन्होंने भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद को हराकर खिताब जीता।
नॉर्वेजियन शतरंज ग्रैंडमास्टर ने रैपिड शतरंज टाई-ब्रेकर का पहला गेम काले मोहरों से जीता और दूसरे गेम को सफेद मोहरों से ड्रा कराने में सफल रहे। टाई ब्रेकर रैपिड शतरंज क्विकर-टाइम कंट्रोल प्रारूप में खेला जाता है। प्रग्गनानंद ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन कार्लसन अपने अनुभव का प्रयोग कर खिताब जीत गए।
इससे पहले बुधवार को प्रगनानंद और कार्लसन ने क्लासिकल शतरंज की अपनी दोनों बाजी ड्रॉ खेली। प्रगनानंद को 2023 फिडे विश्व कप के उपविजेता के पद से संतोष करना पड़ा, लेकिन उन्हें इस तथ्य से उम्मीद होगी कि उन्होंने फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
2024 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट आठ खिलाड़ियों का...