Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: female cheetah Nirva

कूनो में 22 दिन से लापता मादा चीता निरवा को किया गया सफलतापूर्वक कैप्चर

कूनो में 22 दिन से लापता मादा चीता निरवा को किया गया सफलतापूर्वक कैप्चर

देश, मध्य प्रदेश
- निरवा पूरी तरह स्वस्थ्य है, परीक्षण के लिये बोमा में रखा गया भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बीते माह 21 जुलाई को रेडियो कॉलर के काम करना बंद करने के बाद से लापता हुई मादा चीता को 22 दिनों के सर्च अभियान के बाद रविवार को पकड़ लिया गया है। यह जानकारी रविवार को मध्यप्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) असीम श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वाड और ड्रोन टीमों की सहायता से वन्यप्राणी चिकित्सकों की टीम द्वारा मादा चीता निरवा को सफलतापूर्वक कैप्चर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि निरवा पूरी तरह स्वस्थ्य है और निरवा चीता को परीक्षण के लिये बोमा में रखा गया है। कूनों राष्ट्रीय उद्यान में सभी 15 चीते (सात नर, सात मादा और एक मादा शावक) स्वस्थ हैं। सभी चीतों को बोमा में रखा गया हैं। कूनो वन्यप्राणी चिकित्सकों की टीम की सतत निगरानी में उ...