वित्त मंत्री की मौजूदगी में हुई हलवा सेरेमनी, अधिकारियों को खिलाया हलवा
-हलवा सेरेमनी के साथ बजट की छपाई शुरू, 1 फरवरी को पेश होगा बजट
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की मौजूदगी में परंपरागत हलवा सेरेमनी (Traditional Halwa Ceremony) गुरुवार को मनाई गई। हलवा सेरेमनी का आयोजन पूरा होने के साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट (Union Budget financial year 2023-24) से संबंधित दस्तावेजों की छपाई की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। हालांकि, इस बार का केंद्रीय बजट पूरी तरह पेपरलेस होगा। वित्त मंत्री एक फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी।
वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में बताया कि निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2023-24 से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित 'हलवा समारोह' में भाग लिया। वित्त मंत्री ने अपने हाथों से बजट तैयार करने में शामिल अधिकारियों को हलवा खिलाया। बजट से संबंधित दस्तावेजों की छपाई की शुरुआत से पहले...