वित्त मंत्रालय 22 फरवरी को बैंक प्रमुखों के साथ ईसीएलजीएस की करेगा समीक्षा
नई दिल्ली (New Delhi)। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने 22 फरवरी को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (public sector banks) और निजी क्षेत्र के चार प्रमुख कर्जदाताओं (Four major private sector lenders) के प्रमुखों की एक बैठक बुलाई है। बैठक में आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) की समीक्षा की जाएगी।
सूत्रों ने रविवार को बताया कि वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और चार निजी कर्जदाताओं के प्रमुखों की बैठक 22 फरवरी को बुलाई है, जिसमें ईसीएलजीएस और कोरोना महामारी से प्रभावित एलजीएससीएएस में प्रगति की समीक्षा की जाएगी। वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
ईसीएलजीएस की समीक्षा बैठक में निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में ईसीएलजीएस और एलजीएससीएएस के 31...