इंग्लैंड ने एंडरसन को जीत के साथ दी विदाई, पदार्पण पर एटकिंसन ने रचा इतिहास
लंदन (London)। एक अविस्मरणीय पदार्पण (Unforgettable debut) और एक यादगार विदाई (Memorable farewell) ने लॉर्ड्स (Lord's) में वेस्टइंडीज (against West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (first Test) में इंग्लैंड (England) की एक पारी और 114 रनों (Innings and 114 runs) की बड़ी जीत (Massive victory) को सुर्खियों में ला दिया, यह एक ऐसा टेस्ट मैच था जिसने पीढ़ियों के बीच संबंध को जोड़ा और प्रतीकात्मक रूप से विरासत को हस्तांतरित किया।
यादगार बना गस एटकिंसन का पदार्पण, एंडरसन की शानदार विदाई
106 रन देकर 12 विकेट लेने वाले गस एटकिंसन 1972 के बाद से लॉर्ड्स में डेब्यू पर 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए और उनका गेंदबाजी प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए डेब्यू पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, इससे पहले 1972 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्रेडरिक मार्टिन ने 102 रन देकर 12 विकेट लिए थे।
जेम्स एंडरसन का आखिर...