लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 671 अंक लुढ़का
नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट रही। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। आईटी, वित्तीय और तेल कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई।
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 671.15 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59,135.13 पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 176.70 फीसदी यानी 1.00 फीसदी लुढ़कर 17,412.90 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 21 शेयर लाल निशान और 9 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। कारोबार के दौरान एक समय बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 58,884.98 के निचले स्तर तक चला गया था।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के गिरावट वाले एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, और इंडसइंड बैंक, एक्स...