लिस्टिंग के साथ ही खिले इरेडा के निवेशकों के चेहरे
- पहले दिन ही निवेशकों को 87 प्रतिशत का मुनाफा
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत सरकार (Indian government) की मिनी रत्न कंपनी (Mini Ratna Company) इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए) यानी इरेडा Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA)) ने बुधवार घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में जबरदस्त एंट्री (Tremendous entry) की। इरेडा के शेयरों की आज 56 प्रतिशत के प्रीमियम पर स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई। जोरदार लिस्टिंग के बाद इस सरकारी कंपनी के शेयर 59.99 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए और आज का कारोबार खत्म होने पर इसी स्तर पर बंद हुए।
उल्लेखनीय है कि इरेडा का 2,150.21 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 से 23 नवंबर के बीच आया था। कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए 32 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे। इस आईपीओ को ओवरऑल 38.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें क्व...