इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन मप्र के लिए असाधारण अवसर: शिवराज
- 8 से 10 जनवरी 2023 तक होंगे प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) का इंदौर में आयोजन प्रदेश के लिए असाधारण अवसर है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी आएंगे। हम सबको इस कार्यक्रम की बेहतर तैयारी करना चाहिए। कार्यक्रम रोचक बनाने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर केन्द्रित प्रस्तुतिकरण जरूर हो। मध्यप्रदेश को यह सुनहरा मौका मिला है।
मुख्यमंत्री चौहान बुधवार शाम को अपने निवास पर 8 से 10, जनवरी 2023 को इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले दिन 8 जनवरी को यूथ प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा। अगले दिन 9 जनवरी को 17वीं प्र...