निर्यात क्षेत्र में लंबी छलांग, फरवरी में 11.86 फीसदी बढ़कर 41.40 अरब अमेरिकी डॉलर पार
नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश का निर्यात (country's exports) फरवरी (February) में 11.86 फीसदी (11.86 percent increase) बढ़कर 41.40 अरब अमेरिकी डॉलर (US $ 41.40 billion) पर पहुंच गया है। यह निर्यात का चालू वित्त वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक मासिक आंकड़ा है। पिछले साल फरवरी में निर्यात 37.01 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि फरवरी, 2024 में भारत का निर्यात 11.86 फीसदी उछलकर 41.40 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है। फरवरी, 2023 में निर्यात 37.01 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था। चालू वित्त वर्ष 2023-24 में निर्यात का यह सबसे ज़्यादा मासिक आंकड़ा है। मंत्रालय के मुताबिक फरवरी में मुख्य रूप से इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, दवा और पेट्रोलियम उत्पादों की विदेश में अच्छी मांग रही है।
मंत्रालय के मुताबिक फरवरी, 2024 म...