प्रदेश के हर खेत में पहुंचेगा पानी, लहराएंगी फसलें, आएगी समृद्धि : मुख्यमंत्री शिवराज
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं में निरंतर विस्तार किया जा रहा है। आज आगर-मालवा में 1200 करोड़ रूपये से अधिक की लागत की कुंडालिया पाइप सिंचाई प्रणाली के प्रथम चरण के कार्य का लोकार्पण किया गया है। इससे 146 गाँव के खेतों में पाइप लाइन से पानी पहुँचाया जाएगा। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के हर खेत में पानी पहुँचे। इससे किसानों की फसलें लहराएंगी और समृद्धि आयेगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का "पर ड्रॉप मोर क्रॉप'' का सपना साकार होगा।
मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को आगर-मालवा में विकास पर्व के अंतर्गत लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने आगरमालवा पहुँची संत रविदास यात्रा का स्वागत और संतों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में 1306 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया तथा हितग्राहियों ...