ईयू के साथ प्रस्तावित एफटीए में किसानों, डेयरी क्षेत्र के हितों की रक्षा करेगा भारत: गोयल
- मुख्य वार्ताकारों के बीच पांचवें दौर की वार्ता 19-23 जून को नई दिल्ली में
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में भारत किसानों और डेयरी क्षेत्र के हितों की पूरी तरह से रक्षा करेगा। भारत और यूरोपीय संघ के मुख्य वार्ताकार पांचवें दौर की वार्ता के लिए 19-23 जून तक नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे।
वाणिज्य मंत्री रोम में सीईओ बिजनेस इंटरएक्टिव सत्र में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत-इटली साझेदारी में उच्च लक्ष्य निर्धारित किए जाने चाहिए, क्योंकि उन्नत रणनीतिक साझेदारी के आलोक में काफी नई संभावनाएं हैं। गोयल ने कहा कि भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते के लिए वार्ता का शीघ्र समापन हो सके इसके लिए इटली और फ्रांस ने पूर्ण समर्थन की पेशकश की है।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल यहां दोनों देशों...