Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Erdoğan

तुर्किए के राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन ने मारी बाजी, लगातार 11वीं बार जीते चुनाव

तुर्किए के राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन ने मारी बाजी, लगातार 11वीं बार जीते चुनाव

विदेश
अंकारा (Ankara)। इस्लामिक मुल्क तुर्किये (तुर्की) (Islamic country Turkiye (Türkiye)) में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) को लेकर रविवार हुए दूसरे चरण की वोटिंग में एक बार फिर रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने जीत दर्ज की है। इसी के साथ एर्दोगन लगातार 11वीं बार चुनाव जीते हैं। पिछले 20 साल से तुर्किये की सत्ता पर काबिज रेसेप तैयप एर्दोगन को इस चुनाव में 52.10 प्रतिशत मत मिले हैं जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी कमाल केलिकदारोग्लू 47.90 प्रतिशत वोट मिला। हालांकि अभी तक 99.45 प्रतिशत वोटों की ही गिनती हुई है। ऐसे में आखिरी आंकड़े में परिवर्तन हो सकता है। इससे पहले, तुर्किए में हुए पहले चरण के राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन को 49.5 फीसदी वोट मिले थे जबकि कमाल केलिकदारोग्लू को 43.5 फीसदी वोट ही मिल सके थे। कतरे के तमीम बिन अहमद ने एर्दोगन की जीत पर ट्वीट कर उन्हें बधाई द...
तुर्किएः दूसरे दौर में जाएगा राष्ट्रपति चुनाव, एर्दोआन का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन

तुर्किएः दूसरे दौर में जाएगा राष्ट्रपति चुनाव, एर्दोआन का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन

विदेश
अंकारा (Ankara)। तुर्किए (Turkey) के निर्वाचन प्रमुख अहमत एनेर (election chief Ahmet Ener) ने कहा है कि राष्ट्रपति पद की दौड़ 28 मई को दूसरे दौर में जाएगी क्योंकि मौजूदा राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (Current President Recep Tayyip Erdoğan) को स्पष्ट जीत नहीं मिल पाई है। सुप्रीम इलेक्टोरल बोर्ड के प्रमुख एनेर ने सोमवार को कहा कि जब विदेशों से आए शेष 35,874 वोट गिने गए, तब भी किसी उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए जरूरी बहुमत नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक परिणामों से पता चलता है कि एर्दाेआन ने 49.51 प्रतिशत वोट हासिल किए, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी केमल किलिकडारोग्लू ने 44.88 प्रतिशत और तीसरे उम्मीदवार सिनान ओगन ने 5.17 प्रतिशत वोट हासिल हुए। एनर ने कहा कि अगर शेष सभी वोट एर्दोआन को ही मिलते तब भी उनका वोट बढ़कर 49.54 प्रतिशत ही होता। तुर्किए में राष्ट्रपति चुनाव सोमवार को द...