पीयूष गोयल ने सिंगापुर के मंत्री थरमन से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री थरमन षणमुगरत्नम से मुलाकात की। इस दौरान गोयल ने षणमुगरत्नम के साथ पारस्परिक हित वाले विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। वाणिज्य मंत्री गोयल ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने एक ट्वीट कर बताया कि सिंगापुर के सामाजिक नीतियों के समन्वय एवं वरिष्ठ मंत्री मंत्री थरमन एस से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के साझा हितों के विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने के बारे में बातचीत हुई।
इसके अलावा गोयल ने सिंगापुर में 'व्यवसाय गोलमेज' बैठक में विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों सीईओ और निवेशकों के साथ बातचीत की। साथ ही उन्हें भारत की वृद्धि में भागीदार बनने और अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित भी किया। अपनी इस यात्रा के...