पर्थ टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 487 रन पर सिमटी, पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत
पर्थ (Perth)। पाकिस्तान (Pakistan) ने पर्थ में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला (three match test series) के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) द्वारा पहली पारी में बनाए गए 487 रनों (487 runs scored first innings) का माकूल जवाब देते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 132 रन (132 for 2 wickets) बना लिए हैं। इमाम-उल-हक 38 और खुर्रम शहजाद 7 रन बनाकर नाबाद हैं। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान की टीम अभी भी 355 रन पीछे है।
पाकिस्तान को अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। इसी स्कोर पर शफीक को नाथन ल्योन ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। शफीक ने 6 चौकों की बदौलत 42 रन बनाए।
इसके बाद 123 के कुल स्कोर पर मिचेल स्टॉर्क ने कप्तान शान मसूद को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराकर ऑ...