इस साल के अंत तक दो अन्य एफटीए को अंतिम रूप दे देगा भारत: गोयल
नई दिल्ली/ लॉस एंजिल्स। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने कहा कि भारत (India) इस साल के अंत तक दो अन्य मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) (Two other free trade agreements (FTAs)) को अंतिम रूप दे देगा। अमेरिकी दौरे के अंतिम दिन एक प्रेस वार्ता में पीयूष गोयल ने यह बात कही।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पीयूष गोयल ने अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदारी मंच की ओर से यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने वाले भारत को इस साल के अंत तक इस तरह के दो अन्य समझौतों से संबंधित बातचीत पूरी होने की उम्मीद है।
गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ आर्थिक संबंधों एवं सामरिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए दोनों देशों...