ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
बालमोरल/स्कॉटलैंड। ब्रिटेन की महारानी (queen of britain) और सात दशकों तक देश की प्रमुख एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth II) का 96 वर्ष की आयु में निधन (death) हो गया। इसकी पुष्टि बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा।
बकिंघम पैलेस ने जारी एक बयान में कहा कि गुरुवार दोपहर महारानी का बालमोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया। महारानी की मृत्यु के बाद उनका सबसे बड़े पुत्र आौर उत्तराधिकारी 73 वर्षीय बेटा चार्ल्स स्वत: ही ब्रिटेन के राजा बन जाएंगे और इसके साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड सहित 14 अन्य क्षेत्रों के प्रमुख बन जाएंगे।
डॉक्टरों द्वारा उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता जताने पर परिवार उनके स्कॉटिश घर, ...