मप्रः 46 नगरीय निकायों का चुनाव कार्यक्रम घोषित, मतदान 27 सितम्बर को, 30 को मतगणना
- निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू
भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों (46 urban bodies) के आम निर्वाचन-2022 (general election-2022) का निर्वाचन कार्यक्रम (Election program declared) घोषित कर दिया गया है। इन नगरीय निकायों में मतदान 27 सितम्बर (polling 27 september) को और मतगणना 30 सितम्बर (counting of votes on September 30) को होगी। मतदान ईव्हीएम से होगा। संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शुक्रवार देर शाम निर्वाचन की घोषणा की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 5 सितम्बर, 2022 को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 12 सितम्बर (दोपहर 3 बजे तक) है। नाम...