मप्र विस चुनावः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा
- स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने निर्वाचन नियमों का सख्ती से कराएं पालन: अनुपम राजन
भोपाल (Bhopal)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शुक्रवार को दोपहर बाद होटल कल्चुरि में आयोजित बैठक में जबलपुर संभाग के जिलों में चल रही विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के लिये शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था को सुदृढ बनाने तथा निर्वाचन सबंधी अपराधों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में निर्वाचन आयोग के नोडल अधिकारी पुलिस अनुराग सिंह, सयुंक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह, जबलपुर संभाग आयुक्त अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। जबलपुर संभाग के जिलों की समीक्षा के पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने रीवा और शहडोल संभाग के जिलों...