प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान देने पर चुनाव आयोग ने प्रियंका गांधी को भेजा नोटिस
भोपाल (Bhopal)। निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस भेजा है। दरअसल, प्रियंका ने हाल ही में मप्र में चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बयान दिया था। इसी बयान को लेकर निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को उक्त नोटिस जारी किया है।
निर्वाचन आयोग ने नोटिस में कहा है कि आयोग को 10 नवंबर 2023 (प्रतिलिपि संलग्न) के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी से एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि मध्यप्रदेश के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए आपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में असत्यापित और गलत बयानबाजी की है। जो जनता को गुमराह करने और प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की क्षमता रखता है।
नोटिस में कहा गया है कि भाषण के वीडियो और मध्यप्रदेश के सीबीओ के माध्यम से प्राप्त ट्...