मप्र में लम्बे समय बाद मिले कोरोना के आठ नए मरीज
- इंदौर में 6 और भोपाल में 2 नए मामले
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लंबे समय बाद कोरोना के आठ नए मरीज (eight new corona patients) सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इंदौर में छह (six in indore) और भोपाल में दो नए संक्रमित (Two new infected in Bhopal) मिले हैं। यह मामले 459 लोगों के सैंपलों की जांच में सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हो गई है। इंदौर में 8, भोपाल में 6 और ग्वालियर में एक सक्रिय मरीज है।
दरअसल, मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम होते गए और जनवरी के मध्य तक प्रदेश पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो गया था, लेकिन पिछले तीन दिन से यहां नए मामले मिलने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया। इसकी वजह लोगों का इस महामारी के प्रति लापरवाहीपूर्ण रवैया है, क्योंकि कोरोना से संबंधित प्रतिबंध समाप्त होने के बाद ...