Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: eight meters above

मप्रः चम्बल खतरे के निशान से आठ मीटर ऊपर, लोगों को बचाने के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैनात

देश, मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री ने की वल्लभ भवन सिचुएशन रूम से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा समीक्षा, कहा- आपदा दल सक्रिय रहें, आमजन सावधानी रखें भोपाल। मालवा क्षेत्र में हो रही बारिश (Rain) की वजह से कोटा बैराज (Kota Barrage) से चंबल नदी (Chambal River) में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इस वजह से चंबल नदी खतरे के निशान से आठ मीटर ऊपर (8 meters above the danger mark) बह रही है। हालांकि अब कोटा बैराज से चंबल में पानी छोडऩा बंद होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुवार की रात से जल स्तर में कमी आना प्रारंभ हो जाएगी। क्षेत्र में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैनात (three helicopters) किए गए हैं। गुरुवार की दोपहर मुरैना तहसील के मऊखेड़ा गांव में बाढ़ में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला गया। गुरुवार को चंबल ने और अधिक रौद्र रूप धारण कर लिया। बुधवार की अपेक्षा गुरुवार जल स्तर करीब ढाई मीटर बढ़ ग...