आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की जून में वृद्धि दर 8.2 फीसदी रही
नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) के आठ प्रमुख ढांचागत उद्योगों (eight major infrastructure industries) की वृद्धि दर (Growth rate) जून में सालाना आधार पर 8.2 फीसदी (8.2 percent on an annual basis) रही है। जून महीने में स्टील, कोयला, सीमेंट, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक और बिजली के उत्पादन में पिछले वर्ष के समान अवधि की तुलना में बढ़ोतरी हुई है। जून, 2022 में इन प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर 13.1 फीसदी रही थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में कहा कि जून में आठ प्रमुख ढांचागत उद्योगों की वृद्धि दर सालाना आधार पर 8.2 फीसदी रही है। इससे पिछले महीने मई में यह पांच फीसदी थी। जून, 2022 में इन प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर 13.1 फीसदी रही थी। आंकड़ों के मुताबिक जून में प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि दर सालाना आधार पर कमजोर पड़ने के बावजूद पिछले पांच महीनो...