भारत को 2047 में 47 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए : पीयूष गोयल
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal) ने शनिवार को कहा कि 2047 तक भारत (India) के 47 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था (47 trillion dollar economy) बनने का लक्ष्य निर्धारित (target setting) करना चाहिए। गोयल ने मुंबई में इंडियन मर्चेंट्स चैंबर के तत्वावधान में आयोजित ‘इंडिया कॉलिंग कॉन्फ्रेंस 2023’ के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही।
केंद्रीय मंत्री गोयल ने सभी से 2047 तक भारत के 47 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य निर्धारित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत ने अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाने का प्रयत्न किया है। इसमें उसे बड़ी सफलता मिली है। टीम भावना प्रतिस्पर्धा और सकारात्मकता सफलता के लिए आवश्यक है। इस तरह की भावना मुंबई में देखी जा सकती है, जो न केवल भारत की वित्तीय बल्कि आनन्द-मौज की भी राज...