जबलपुरः छात्रावास में खाना खाने के बाद बीमार हुए सौ से ज्यादा बच्चे
जबलपुर (Jabalpur)। शहर के रामपुर (Rampur) स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential School ) में पढ़ने वाले सौ से अधिक बच्चे अचानक बीमार (More than a hundred children suddenly fell ill) हो गए। छात्रावास में सोमवार रात लगभग आठ बजे मेस में बच्चों ने खाना खाया था। खाने के लगभग 10 मिनट बाद एक-एक कर सभी बच्चों को उल्टी-दस्त (vomiting and diarrhea in children) होने लगी। सभी को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आठ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय विधायक विनय सक्सेना ने इस संबंध में अधिकारियों से बात की है।
जानकारी के अनुसार, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रावास में करीब 450 बच्चे रहते हैं। सोमवार की रात बच्चों ने रात के खाने में दाल-चावल और कटहल की सब्जी खाई थी। जिसके बाद बच्चों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने ...