शराबबंदी वाले गुजरात में ‘धुत’ दिखे BJP नेता, वीडियो वायरल, देना पड़ा इस्तीफा
अहमदाबाद । गुजरात (Gujarat) के एक बीजेपी नेता (BJP leader) का कथित रूप से नशे में धुत (drunken) होने का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो रहा है. इसे लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Congress and Aam Aadmi Party) ने सवाल खड़े किए, तो बीजेपी नेता को इस्तीफा (Resignation) देना पड़ा. लेकिन इस घटना के बाद से राज्य में 'शराब बंदी' की व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.
ये पूरा मामला जुड़ा है छोटा उदयपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष के वायरल हो रहे एक वीडियो से. इस वीडियो में बीजेपी नेता रश्मिकांत वसावा साफ तौर पर नशे की हालत में दिख रहे हैं. उनकी हालत ऐसी है कि वो बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं का सहारा लेकर चल रहे हैं.
वो यहां द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने के एक अभिनंदन समारोह में शामिल होने आए थे, तभी ये वीडियो बनाया गया. द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती हैं और गुजरात का...