पूर्वोत्तर में नशे का मकड़जाल
- असरार अंसारी
भारत के अन्य राज्यों के साथ-साथ पूर्वोत्तर में भी ड्रग्स की तस्करी का अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा ड्रग्स तस्करों के खिलाफ सख्ती बरते जाने के निर्देश के मद्देनजर पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करों को पकड़ रही है। बावजूद इसके यह गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। असम में इन दिनों सबसे ज्यादा हेरोइन की तस्करी हो रही है। आए दिन हेरोइन तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है। लेकिन यह नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा ।
युवा पीढ़ी इन दिनों सबसे ज्यादा ड्रग्स का सेवन कर रही है। हेरोइन की लत काफी खतरनाक है। यह सीधा मस्तिष्क पर असर करती है, और इसे आसानी से छोड़ पाना काफी मुश्किल है। पुलिस तस्करों को ड्रग्स तस्करी करते समय गिरफ्तार कर जेल भेज देती है। लेकिन ड्रग्स, गांजा समेत नशीले टेबलेट्स का गोरखधंधा असम में पड़ोसी राज्य मिजोरम,...