दो करोड़ डॉलर का इनामी ड्रग तस्कर राफेल कारो अरेस्ट, FBI को थी तलाश
मेक्सिको सिटी । मेक्सिको (Mexico) से एफबीआई (FBI) के मोस्ट वांटेड और दो करोड़ डॉलर के इनामी ड्रग तस्कर राफेल कारो क्विंटरो (Drug smuggler Rafael Caro Quintero) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया। एफबीआई ने उसे 10 शीर्ष वांछित भगोड़ों की सूची में रखा था। सिनालोआ के चोइक्स शहर से गिरफ्तार क्विंटरो उस वक्त झाड़ियों में छिपा हुआ था। अमेरिका ने इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी पर मेक्सिको की सराहना की है। एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका जल्द से जल्द मेक्सिको से उसके प्रत्यार्पण की मांग करेगा।
वहीं, मेक्सिको में अमेरिकी राजदूत केन सालाजार ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी सेना ने सीधे तौर पर क्विंटरो की गिरफ्तारी वाले अभियान में भाग नहीं लिया। यह अभियान मेक्सिको की सरकार की तरफ से चलाया गया था।
दुर्घटनाग्रस्त हो गया था सेना का ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर
क्विंटरो के गिरफ्तारी अभियान के दौरान मेक्सिको की नौसेन...