Saturday, April 19"खबर जो असर करे"

Tag: drug crackdown

गोवा पुलिस को ड्रग अभियान में बड़ी सफलता, 43 करोड़ कीमत की कोकीन जब्त

गोवा पुलिस को ड्रग अभियान में बड़ी सफलता, 43 करोड़ कीमत की कोकीन जब्त

देश
पणजी। गोवा (Goa) में ड्रग्स तस्करों (Drugs smugglers) के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी (Big success) मिली है। पुलिस ने यहां चॉकलेट और कॉफी के पैकेट (Chocolate, Coffee packets) में छिपाकर रखी गई 43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कोकीन जब्त (Cocaine worth more than Rs 43 crore seized) की है। कथित तौर पर गोवा के इतिहास में इससे पहले कभी भी इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की जब्ती नहीं की गई थी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कथित तौर पर इन तस्करों का संबंध अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से भी हो सकता है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राज्य में अब तक के सबसे बड़े ड्रग के भंडाफोड़ के लिए गोवा पुलिस और क्राइम ...