Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Dressage event

पेरिस 2024: ओलंपिक में ड्रेसाज स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे अनुष अग्रवाल

पेरिस 2024: ओलंपिक में ड्रेसाज स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे अनुष अग्रवाल

खेल
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) (Equestrian Federation of India (EFI)) ने आगामी पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में ड्रेसाज स्पर्धा (Dressage competition) में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अनुष अग्रवाल (Anush Aggarwal) का चयन किया है। ईएफआई ने उनके हालिया प्रदर्शन के गहन मूल्यांकन के आधार पर श्रुति वोरा के ऊपर उनका चयन किया, जहां अनुष ने बेहतर औसत का प्रदर्शन किया। यह ओलंपिक में ड्रेसेज इवेंट में भारत की पहली प्रविष्टि होगी क्योंकि पिछले संस्करणों में ज्यादातर राइडर्स केवल इवेंटिंग श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करते थे। अग्रवाल पिछले साल क्वालिफिकेशन अवधि शुरू होने के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने चार बार न्यूनतम पात्रता हासिल की है, जबकि अनुभवी श्रुति वोरा ने इस महीने आवश्यक दो एमईआर अर्जित किए हैं। मूल्यांकन में जब दावेदारों का औसत निकाला ग...