ड्रीम बजट से मतदाताओं को साधेंगे गहलोत
- रमेश सर्राफ धमोरा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में अपना ड्रीम बजट विधानसभा में पेश कर दिया है। उनकी सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। इस वर्ष के अंत में राजस्थान विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में बजट का लोक लुभावना होना स्वाभाविक ही है। मतदाताओं को लुभाने के लिए गहलोत ने बजट में राहतों का पिटारा खोला है। आमजन के लिए नई योजनाओं की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री का पूरा प्रयास है कि राजस्थान में हर बार सरकार बदलने के मिथक को तोड़ा जाए। इसी को ध्यान में रखकर प्रदेश के आम मतदाताओं को बजट के माध्यम से लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बजट से पहले ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि इस बार के बजट का पूरा फोकस युवा व महिलाओं पर होगा। यह बजट में देखने को मिल भी रहा है। बजट में गहलोत ने समाज के किसी भी तबके को राहत देने से वंचित नहीं रखा है।
मुख्यमंत्री के रूप में गहलोत तीस...