Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

Tag: drains

मप्रः कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नर चीता “पवन” की मौत, नाले में पड़ा मिला शव

मप्रः कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नर चीता “पवन” की मौत, नाले में पड़ा मिला शव

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले (Sheopur district ) में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में बसाए गए एक और चीते की मौत हो गई है। नामीबिया से लाए गए नर चीते 'पवन" (Male leopard 'Pawan") का शव मंगलवार को नाले पर पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि नाले में डूबने से उसकी मौत हुई है। एपीसीसीएफ एवं लायन प्रोजेक्ट के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 10.30 बजे नामीबियाई नर चीता पवन एक नाले के किनारे झाड़ियों के बीच बिना किसी हलचल के पड़ा हुआ पाया गया। बारिश के कारण नाला लबालब भरा हुआ था। पशु चिकित्सकों को सूचित किया गया और निरीक्षण के बाद पता चला कि सिर सहित शरीर का अगला हिस्सा पानी के अंदर था और शरीर पर कहीं भी कोई बाहरी चोट नहीं दिखी। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण डूबने से लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के ...