वंचित लोगों को मुहैया कराई जाए बैंकिंग सुविधा: डॉ. भागवत कराड
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड (Dr. Bhagwat Kishanrao Karad) ने बैंकों से बैंकिंग सुविधा (banking facilities) से वंचित लोगों (unbanked people) को बैंकिंग सुविधा प्रदान करने, असुरक्षित को सुरक्षित बनाने और बिना वित्तपोषण वाले का वित्त पोषण करने की दिशा में काम करने पर ध्यान देने को कहा है। वित्त राज्यमंत्री ने सोमवार को पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा में वित्तीय समावेशन मानदंडों पर आयोजित समीक्षा बैठक में यह बात कही।
डॉ. भागवत कराड ने यह भी कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को कॉलेटरल या सिबिल स्कोर की शर्त के बिना छोटे लोन दिए जाते हैं। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा बढ़ाने के लिए कहा। कराड़ ने बैंकों को ऋण वितरण के लिए प्रतीक्षा अवधि को कम करने का निर्देश दिया।
डॉ. कराड ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे विकसित रा...