Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

Tag: download link

भारत में VLC मीडिया प्लेयर हुआ बैन ! वेबसाइट और डाउनलोड लिंक हुई ब्लॉक, जानिए क्‍या है वजह

तकनीकी
नई दिल्‍ली । पॉपुलर मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर और स्ट्रीमिंग मीडिया सर्वर VLC मीडिया प्लेयर ने भारत (India) में काम करना बंद कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक VideoLAN प्रोजेक्ट द्वारा बनाए गए VLC प्लेयर को भारत में करीब दो महीने पहले ही ब्लॉक (block) कर दिया गया था, लेकिन भारत सरकार या कंपनी ने इस बैन के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है. कई रिपोर्ट में सामने आया है कि इसे सरकार द्वारा आईटी अधिनियम, 2000 के तहत बैन किया गया है, बता दें कि वीएलसी मीडिया की वेबसाइट खोलने पर IT एक्ट के तहत बैन किए जाने का मैसेज दिख रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि भारत में कोई भी किसी भी काम के लिए प्लेटफॉर्म का एक्सेस नहीं कर सकता है. ऐसा कहा जाता है कि वीएलसी मीडिया प्लेयर ACT फाइबरनेट, वोडाफोन-आइडिया और अन्य सहित सभी प्रमुख ISP पर ब्लॉक है. हाल ही में, भारत सरकार ने PUBG मोबाइल के भारतीय एडिशन BGMI को भारत में...