Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: down $ 90

90 डॉलर से नीचे पहुंचा क्रूड, मंदी की आशंका से सहमा अंतरराष्ट्रीय बाजार

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। लंबे समय तक तेजी दिखाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में आज कच्चे तेल (Crude oil price) की कीमत 90 डॉलर (below $90) से भी नीचे पहुंच गई। हालांकि ब्रेंट क्रूड ऑयल (brent crude oil) अभी भी 90 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है, लेकिन डब्लूटीआई क्रूड 90 डॉलर से नीचे पहुंच गया है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 90 सेंट की कमजोरी के साथ 94.20 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया, वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड कमजोर होकर 88.6 डॉलर प्रति बैरल की कीमत पर सेटल हुआ। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कच्चे तेल के आयातक देश भारत के लिहाज से ये खबर काफी सुकून पहुंचाने वाली है लेकिन इसी खबर ने दुनिया भर के अर्थशास्त्रियों की चिंता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट चीन की अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों के कमजोर होने की वजह से आई है। चीनी अर्थव्यवस्था के कमजोर हो...