नेस्ले इंडिया का मुनाफा दूसरी तिमाही में घटकर 515.34 करोड़ रुपये पर
-कंपनी का वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 4.3 फीसदी घटा
नई दिल्ली। एफएमसीजी (FMCG) (तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुओं) क्षेत्र की कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने वित्त वर्ष 2022 (FY 2022) की 30 जून को समाप्त दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। चालू वर्ष की जून में समाप्त दूसरी तिमाही (second quarter) में नेस्ले का मुनाफा 4.31 फीसदी (Profit down 4.31 per cent) घटकर 515.34 करोड़ रुपये (Rs 515.34 crore) रहा है। गौरतलब है कि कंपनी जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।
नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को शेयर बाजार को सूचित किया कि 30 जून को समाप्त दूसरी तिमाही में मुनाफा 515.34 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 538.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। हालांकि, आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 15.72 फीसदी बढ़कर 4,006.86 करोड़ रुपये प...