मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा ऐलान- रोजगार सहायकों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि
-रोजगार सहायकों को नौ हजार की जगह मिलेगा 18 हजार रुपये मानदेय
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बुधवार शाम को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित रोजगार सहायकों के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में कार्य कर रहे रोजगार सहायकों के हित में आज महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब रोजगार सहायकों को मानदेय में वृद्धि सहित विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी की घोषणा की।
मुख्यमंत्री चौहान की प्रमुख घोषणाएं
1. वर्तमान में रोजगार सहायकों को मिल रहे मानदेय में वृद्धि की जाएगी। इसे दोगुना किया जाएगा। वर्तमान में 9,000 मासिक मानदेय के स्थान पर 18,000 मानदेय देने की व्यवस्था की जाएगी।
2. अब रोजगार सहायकों की सेवा आसानी से समाप्त नहीं की जा सकेगी। विभागीय जांच/...