IPL : KKR के लिए बारिश बनी खलनायक, पंजाब ने DLS के आधार पर 7 रन से हराया
मोहाली (Mohali)। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बारिश से बाधित अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाउट राइडर्स (केकेआर) (Kolkata Knight Riders -KKR) को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 7 रन से हराकर (beat by 7 runs Duckworth-Lewis method) जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाए थे, तभी बारिश आ गई। जिस समय बारिश आई केकेआर की टीम डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 7 रन से पीछे थी और बारिश के कारण खेल दोबारा न शुरु होने पर पंजाब को 7 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।
191 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम मे वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर वेंकटेश अय्यर और पंजाब ने भानुका राजपक्षा की जगह ऋषि धवन को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में उतारा।
केकेआर की शुरूआत ख...