Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: divide society

धर्म के नाम पर समाज को बांटने की हो रही कोशिश, हमें एकजुट होने की जरूरतः पं. प्रदीप मिश्रा

धर्म के नाम पर समाज को बांटने की हो रही कोशिश, हमें एकजुट होने की जरूरतः पं. प्रदीप मिश्रा

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (narrator Pt. Pradeep Mishra) ने कहा कि आज के समय में धर्म के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास (Attempt divide society name of religion) किया जा रहा है। तरह-तरह से लोग इसे बांटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मच्छर काटता है, तो केवल खून पीता है, मगर इंसान जब काटता है, तो बांट देता है। वह समाज को काटता है। नगर को काटता है। सनातन धर्म (eternal religion) को विभाजित करने का प्रयास करता है। धर्म, समाज, जाति, कुल, नाते रिश्ते, कुटुंब के नाम पर हमें बांटा जा रहा है। हमें सनातन धर्म को जोड़ने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता (need to unite) है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने यह बात भोपाल में शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन रविवार को श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। कथा सुनने के लिए रविवार को भी भीषण गर्मी के बावजूद लाख...