भारत की डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर पर लगा तीन साल का प्रतिबंध
नई दिल्ली। एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिटी ने भारतीय डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर को प्रतिबंधित पदार्थ स्टैनोजोलोल के उपयोग के लिए तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 29 मार्च 2022 से प्रभावी होगा।
एआईयू ने बयान में कहा, "28 मार्च 2022 को, स्विट्जरलैंड के लुसाने में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला ने स्टैनोजोलोल मेटाबोलाइट्स की उपस्थिति के लिए नमूने में एक प्रतिकूल विश्लेषणात्मक खोज की सूचना दी।" कमलप्रीत को इस साल मई में स्टेरॉयड के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद अस्थायी निलंबन सौंपा गया था, जो उसके नमूने में पाया गया था। एआईयू ने 7 मार्च को पटियाला में नमूना एकत्र किया था। इससे पहले, टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह को पिछले साल डोप परीक्षण में विफल रहने के लिए चार साल का निलंबन सौंपा गया था।
उल्लेखनीय है कि डिस्कस थ्रो...