दिव्यांगजन सशक्तिकरण में सहयोग मानव धर्म : राज्यपाल पटेल
- राज्यपाल ने किया दिव्यकला मेले का उद्घाटन
भोपाल (Bhopal)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण (Divyangjan Empowerment) के प्रयासों में सहयोग मानव धर्म है। दिव्य कला मेला (Divya Kala Mela) दिव्यांगजन की दिव्यशक्तियों के प्रदर्शन का मंच है। उनकी आत्म-निर्भरता की प्रभावी पहल है। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि दिव्यकला मेले की श्रृंखला में तीसरे भोपाल मेले में खरीददारी का रिकार्ड बनाएं। देश के विभिन्न स्थानों से उत्पाद लेकर आए दिव्यांग शिल्पकार, उद्यमियों को कोई भी सामान वापस नहीं ले जाना पड़े।
राज्यपाल पटेल रविवार शाम को भोपाल हाट में आयोजित 10 दिवसीय दिव्य कला मेले का उद्घाटन कर समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर 48 दिव्यांग उद्यमियों को स्वसहायता समूह के माध्यम से स्वीकृत 16 लाख रुपये के ऋण के स्वीकृति आदेश प्रतीक स्वरूप तीन दिव्...