परीक्षा की कठिन घड़ी के थे तीन साल, सभी दिशाओं में स्थापित किए नए मापदंडः शिवराज
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ((Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)) ने कहा कि हमारी सरकार के तीन साल परीक्षा की कठिन घड़ी (hard time of three years exam) के थे। पहले और दूसरे साल में हमने कोविड के महासंकट (pandemic of covid) का सामना किया। इस दायित्व के साथ हमने मध्यप्रदेश के विकास की गति (Speed of development of Madhya Pradesh) को भी रुकने नहीं दिया। प्रशासन, जनता और सरकार ने जन-प्रतिनिधियों के साथ मिल कर कोविड की चुनौती का मुकाबला किया।
मुख्यमंत्री चौहान अपनी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में भी राज्य सरकार ने किसानों के फसल बीमा प्रीमियम की 200 करोड़ रुपये की राशि जमा की। किसान-कल्याण के लिए सक्रिय रहने के साथ हमने आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का सपना देखा और इसके लिए अधोसंरचना, सड़कों का जाल फैलाने ...