ढाका टेस्ट : बांग्लादेश ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को दी 546 रनों से करारी शिकस्त
ढाका (Dhaka)। नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hussain Shanto) के दोनों पारियों (centuries in both innings) में लगाए गए शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश (Bangladesh) ने शनिवार को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच (only test match) में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 546 रनों से करारी शिकस्त दी।
रनों के मामले में टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की यह सबसे बड़ी जीत है। वहीं, टेस्ट इतिहास में कुल मिलाकर यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा यह रेड-बॉल क्रिकेट में 20वीं सदी के बाद से जीत का सबसे बड़ा अंतर भी है।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। बांग्लादेश ने शांतो के 146 रनों के शानदार शतक और महमुदुल हसन जॉय (76) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 382 रन बनाए। इन दोनों के अलावा...