Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: devaluation

कैसे भारत कमाए ज्यादा डॉलर, रखे रुपये को मजबूत

अवर्गीकृत
- आर.के. सिन्हा डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का लगातार अवमूल्यन होना और देश के हजारों युवाओं के विदेशों में पढ़ने के लिए जाने के आपसी संबंधों को समझना जरूरी है। यकीन मानिए कि इनके बाहर जाने से भी देश की अमूल्य विदेशी मुद्रा का खजाना घटता है। वजह यह है कि जब ये देश से बाहर जाते हैं, तब इन्हें बैंकों से डॉलर लेकर विदेशी शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेना होता है। अगर बात चालू साल की करें तो मार्च तक करीब 1.33 लाख भारतीय विद्यार्थी दुनिया के अलग-अलग देशों में पढ़ने के लिए निकल गए। आजकल आप दिल्ली, मुंबई, बेगलुरु और उन हवाई अड्डों में विदेशों में पढ़ने के लिए जाने वाले नौजवानों को खूब देख सकते हैं, जहां से विदेशों के लिए विमान उड़ान भरते हैं। संसद में हाल ही में बताया गया कि इस साल उच्च शिक्षा ग्रहण करने के इरादे से 1.33 लाख से कुछ अधिक ही बच्चे देश से बाहर चले गए। अगर बात 2021 की करें तो तब यह...