‘रेगिस्तान के जहाज’ के संरक्षण की पहल
- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा
राजस्थान सरकार एक बार फिर 'रेगिस्तान के जहाज' ऊंट के संरक्षण और विकास के लिए गंभीर नजर आने लगी है। दरअसल राजस्थान ही नहीं देश में ऊंटों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। देश में ऊंटों की घटती संख्या पर सरकारों से लेकर गैरसरकारी संगठन तक गंभीर हैं। ऊंट को कुछ साल पहले राजस्थान का राज्य पशु घोषित किया गया था। अब तक ऊंटों के संरक्षण और तस्करी से बचाने के लिए लाख प्रयास किए गए पर परिणाम अधिक उत्साहजनक नहीं रहे हैं। अब राजस्थान में मादा ऊंट व बच्चे की पहचान पर पशुपालक को दो किस्त में दस हजार रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाएंगे। इस अभिनव योजना में पशु चिकित्सक द्वारा मादा ऊंट व बच्चे को टैग लगाकर पहचान पत्र दिया जाएगा। इस पहचान को दिए जाने के बाद संबंधित पशुपालक को पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद जब ऊंट का बच्चा एक वर्ष का हो जाएगा तब उसके टैग को दिखाने ...