मप्र में मंत्रियों को हुआ विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा गृह विभाग
-विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन, प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंत्रिमंडल विस्तार के पांच दिन बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। इनमें कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन और प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी मिली है, जबकि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को वित्त, राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा दिया गया है। वहीं, गृह विभाग मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्वयं अपने पास रखा है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार देर रात आदेश जारी किया है।
अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार द्वारा राज्यपाल के आदेशानुसार उक्त आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, सामान्य प्रशासन, गृह, जेल, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसम्पर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, खनिज साधन, लोक सेवा प्रब...