फ्यूम ने की एल्युमीनियम बर्तनों के लिए मानकों को तर्कसंगत बनाने की मांग
-देश में किसी भी उत्पाद के निर्माण के लिए मानक अपनाना जरूरी: रोहित कुमार सिंह
नई दिल्ली (New Delhi)। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह (Consumer Affairs Secretary Rohit Kumar Singh) ने गुरुवार को देश में किसी भी उत्पाद के निर्माण (Manufacturing any product in country) के लिए मानकों को सुचारू (streamline standards) रूप से अपनाने और स्वीकार करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मानक अलग-अलग होने चाहिए। वहीं, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया एल्युमीनियम यूटेंसिल्स मैन्युफैक्चरर्स (फ्यूम) (Federation of All India Aluminum Utensils Manufacturers (FUM)) ने एल्युमीनियम बर्तनों के लिए मानकों को तर्कसंगत बनाने की मांग की।
रोहित कुमार सिंह ने राजधानी नई दिल्ली में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया एल्युमीनियम यूटेंसिल्स मैन्युफैक्चरर्स (फ्यूम) द्वारा आयोजित देश के एल्युमीनियम बर्तन निर्माताओं की र...